हिन्दू धर्म का वास्तविक नाम है। real name of Hinduism.


'सनातन धर्म', हिन्दू धर्म का वास्तविक नाम है।
'Sanatan Dharma' is the real name of Hinduism.

जब औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन को ईसाईमुस्लिम आदि धर्मों के मानने वालों का तुलनात्मक अध्ययन करने के लिये जनगणना करने की आवश्यकता पड़ी तो सनातन शब्द से अनजान होने के कारण उन्होंने यहाँ के धर्म का नाम सनातन धर्म के स्थान पर हिंदू धर्म रख दिया। 
When the colonial British rule needed to conduct a census for the comparative study of believers of Christian, Muslim, etc. religions, being unfamiliar with the word Sanatana, they named the religion here Hinduism in place of Sanatan religion.

सनातन धर्म जिसे हिन्दू धर्म अथवा वैदिक धर्म भी कहा जाता हैका १९६०८५३११० (1 9 60853110) साल का इतिहास हैं
सनातन धर्म: (हिन्दू धर्मवैदिक धर्म) अपने मूल रूप हिन्दू धर्म के वैकल्पिक (Alternative) नाम से जाना जाता है  
Sanatan Dharma, also known as Hinduism or Vedic Religion has a history of 1980753110 years
Sanatan Dharma: (Hinduism, Vedic Religion) in its original form is known by the alternate name of Hinduism.

'सनातनका अर्थ है - शाश्वत (Perpetual) या 'हमेशा बना रहने वाला', अर्थात् जिसका न आदि है न अन्त।
'Sanatan' means - eternal or 'perpetual', meaning one who has neither beginning nor end.

सनातन धर्म मूलत: भारतीय धर्म हैजो किसी ज़माने में पूरे वृहत्तर भारत (भारतीय उपमहाद्वीप) तक (Rife) व्याप्त रहा है।
 Sanatana Dharma is basically Indian religion, which at one time has spread all over Greater India (Indian subcontinent.

सिन्धु नदी के पार के वासियो को ईरानवासी हिन्दू कहते थेजो 'का उच्चारण 'करते थे। उनकी देखा-देखी अरब हमलावर भी उसके बाद भारतवासियों को हिन्दू और उनके धर्म को हिन्दू धर्म कहने लगे। भारत के अपने साहित्य में हिन्दू शब्द कोई १००० (1000) वर्ष पूर्व ही मिलता है,
हिन्दू धर्म का वास्तविक नाम है। real name of Hinduism. हिन्दू धर्म का वास्तविक नाम है।  real name of Hinduism. Reviewed by Ritik Mishra on Saturday, September 14, 2019 Rating: 5

1 comment:

  1. Very nice, all hindues should hv knowledge all about this 👍

    ReplyDelete

Powered by Blogger.