सिर कटनें के बाद भी जीवित रहता है कॉकरोच | Cockroach survives even after head cuttings.

Cockroach-survives-even-after-head-cuttings.


मनुष्य मस्तिष्क की भंडारण क्षमता(storage capacity) 4 टेराबाइट से भी अधिक होती है ।

अगर औसतन एक मनुष्य की रक्त – वाहिका(Vascular) को जोड़ दिया जाए तो 96 हजार किलोमीटर लंबी श्रंखला बन सकती है, जिससे धरती का ढाई बार चक्कर लगाया जा सकता है ।

मानव जब जाग रहा होता है तब उसका मस्तिष्क 10 से 23 वॉट तक   विद्युत(Electricity)ऊर्जा को प्रवाहित करता है, जो एक बल्ब को भी जलाने के लिए काफी है ।

मानव दिमाग के अंदर एक सैकंड में 1 लाख रासायनिक प्रतिक्रियाएं होती हैं ।
दिमाग शरीर का सबसे ज्यादा चर्बी वाला अंग है ।

मस्तिष्क का 80% भाग पानी होता है ।

नाक लगभग 50 हजार किस्म(Variety) की गंध को सूंघ सकती है, आँखें 1 लाख रंगों को पहचान सकती है । 

सबसे तेज बढ़ने वाले नाखून सबसे बड़ी अंगुली के होते है । वहीं सबसे धीमे बढ़ने वाले नाखून सबसे छोटी अंगुली के होते है । सर्दी में हमारे नाखून गर्मियों की अपेक्षा जादा बढ़ते है ।

कुछ लोग कहते है कि मृत्यु के बाद भी बाल और नाखून बढ़ते रहते है, लेकिन यह गलत है । दरअसल बेजान शवों के सूख जाने और सिकुड़ जाने के कारण वे बढ़ते हुये नज़र आते है ।

हँसते समय हमारे मस्तिष्क के लगभग पाँच हिस्से एक साथ काम करते हैं ।

जब आप किसी आदमी का चेहरा गौर से देखते हैं तो आप अपने दिमाग का दायाँ भाग उपयोग करते हैं ।

सिर्फ मादा मच्छर ही आपका खून चुसती हैं । नर मच्छर सिर्फ आवाज़ करते हैं । 

आप को कभी भी यह याद नहीं रहेगा कि आपका सपना(dream) कहाँ से शुरू हुआ था ।

मनुष्य के शरीर में हर सेकेंड 15 मिलियन लाल रक्त कणिकाएं(Red blood corpuscles) पैदा होती है और मरती हैं ।

कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई सप्ताह तक जिंदा रह सकता है । दरअसल वह सिर कटने से नहीं, भूख से मरता है ।   

सिर कटनें के बाद भी जीवित रहता है कॉकरोच | Cockroach survives even after head cuttings. सिर कटनें के बाद भी जीवित रहता है कॉकरोच | Cockroach survives even after head cuttings. Reviewed by Ritik Mishra on Thursday, April 11, 2019 Rating: 5

2 comments:

Powered by Blogger.